माधव किसान मेला नुमाइश व दंगल के आखिरी दिन हुई 35 कुश्ती
17 कुश्ती बराबरी पर छूटी
सबसे महंगी कुश्ती 21000 हजार रूपये की शेरू जलालाबाद और अजीत कुवरपुर हाथरस के बीच रही जिसमे शेरू ने जीत हासिल की

दहगवां । नगर में चल रहे माधव किसान मेला नुमाइश व् दंगल के तीसरे और आखिरी दिन दूर दराज से आये पहलवानो ने जोर अजमाइश कर 35 कुश्तिया मारकर मेले का नाम रोशन किया
सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने पहलवानो के हाथ

मिलाकर कुश्ती का शुभारम्भ किया और जीते हुए पहलवानो को इनाम देकर हौसला अफजाई किया
प्रवीण जिजोड़ा ने महिला पहलवान आरती छतारी को और सत्यवीर डकारा ने जगतो सोनीपत को जोरदार पटखनी दी
पवन तुमरिया ने किशनपाल गगुर्रा और रोहित अकबरपुर ने समीर चंदोसी को घुल चटा दी
शाकिर जलालबाद ने सलमान शेखपुर और ओमवीर आगरा ने बॉवी मथुरा को पटक लगाई
नरेश इगलास ने भूरा बरेली को और रिंकू अलीगढ ने अनुज एटा को हार का मुँह दिखाया
सबसे महंगी कुश्ती 21000 हजार रूपये की शेरू जलालाबाद और अजीत कुवरपुर हाथरस के बीच रही जिसमे शेरू ने जीत हासिल की

मयंक गुप्ता ने बताया कि दंगल में तीसरे और आखिरी दिन 35 कुश्तियां हुई जहाँ सैकड़ो की तादात में दर्शको ने पहलवानो को पुरष्कार देकर हौसला अफजाई किया
मेले मनोरंजन के लिए काला जादू खेल तमाशा रामलीला सर्कस लगे हए हैं

इस मौके पर सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, मेला मालिक मयंक गुप्ता, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, नरेश चन्द्र गुप्ता,माधव गुप्ता,पिंटू मोदी आदि लोग मौजूद रहे