विश्व एड्स रोग दिवस के उपलक्ष्य में गिंदो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं में परियोजना निदेशक डी आर डी ए अखिलेश चौबे की अध्यक्षता में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया l सर्वप्रथम परियोजना निदेशक द्वारा हस्ताक्षर करके हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गयी l उसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी, प्राचार्य, प्रोफेसर, लेक्चरार एवं अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हस्ताक्षर किये l

इसके बाद गिंदो देवी महिला महाविद्यालय से एड्स की जागरूकता फैलाने हेतु एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें एच आई वी /एड्स से बचाव के नारे भी लगाए गए l रैली को परियोजना निदेशक डीआरडीए एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूं द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया l गिंदो देवी महिला महाविद्यालय में एक संगोष्ठी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया l पोस्टर प्रतियोगिता में कुo अनामिका ने प्रथम, कुo वैष्णवी ने द्वितीय, कुo साक्षी ने तृतीय पुरुस्कार प्राप्त किया l सभी छात्राओं शील्ड देकर सम्मानित किया गया l डॉ विनेश कुमार ने गिंदो देवी

महिला महाविद्यालय की प्राचार्य एवं उनके स्टॉफ द्वारा विशेष सहयोग करने पर शील्ड देकर सम्मानित किया l संगोष्ठी में परियोजना निदेशक ने बताया कि एचआईवी एड्स एक भयानक रोग है जो चार कारणों से फैलता है इसका कोई इलाज नहीं है जानकारी ही इसका बचाव है इसलिए सभी युवा पीढ़ी इस चीज का विशेष ध्यान रखें की हम इस बीमारी के बारे में अच्छे से समझ लें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें l डॉ विनेश कुमार जिला क्षय रोग अधिकारी / जिला कार्यक्रम अधिकारी एड्स द्वारा बताया गया की 2025 की थीम >बाधाएँ होगी दरकिनार एचआईवी और एड्स पर होगा सशक्त प्रहार < इस थीम के अंतर्गत इस बार विश्व एड्स रोग दिवस बनाया गया।