सहसबान-आज बृहस्पतिवार को नगर के मोहल्ला शहबाजपुर में बांके बिहारी मंदिर में राधा कृष्ण खाटू श्याम लक्ष्मी नारायण एवं बांके बिहारी भगवान की मूर्ति स्थापना के दौरान भव्य कलश यात्रा निकाली गई इस कलश यात्रा में भारी संख्या में महिलाओं एवं कन्याओं ने पारंपरिक पीले वस्त्रों में भाग लिया और सिर पर कलश लेकर गाजे-बाजे तथा रामधुन के साथ बांके बिहारी मंदिर प्रांगण से यात्रा आरंभ की श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत इस कलश यात्रा में हर हर महादेव जय श्री राम और जय हनुमान की जयकारों से वातावरण गूंज उठा यात्रा बांके बिहारी मंदिर से शुरू होकर मोहल्ला शाहबाजपुर की अनेक गलियों में घूमते हुए पुनः बांके बिहारी मंदिर प्रांगण में वापस पहुंचकर कलशों को विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थापित किया मोहल्ले वासियों ने जानकारी दी कि यह मंदिर वर्षों से मोहल्ले वासियों की आस्था का केंद्र रहा है, जिसका निर्माण कार्य स्थानीय जन सहयोग से पूर्ण किया गया है। इस बीच भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।