बदायूं। समाजसेवी फखरे अहमद शोबी ने एसआईआर पर लोगों की परेशानियों को देखते हुए चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि जनपद बदायूं में चल रही एसआईआर में जो बीएलओ हैं उनके सिस्टम पर कई भाग संख्याएं अपलोड नहीं हो रही है जिसकी वजह से ए श्रेणी या बी श्रेणी का फॉर्म स्वीकार नहीं कर रहा है।
इसलिए बीएलओ एसआईआर फॉर्म को तुरंत सी श्रेणी में डाल देती हैं जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। शोबी ने प्रशासन से आग्रह किया है के बीएलओ के मोबाइल एप्लीकेशन को अपलोड कराया जाए और सारी भाग संख्याएं उसमें अपलोड कराई जाए ताकि जनता को जो परेशानी हो रही है उसे छुटकारा पाया जा सके साथ ही उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र के उन लोगों से अपील की जो एसआईआर पर काम कर रहे हैं कि वह लोग अपने अपने क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा फॉर्म बीएलओ के पास जमा करें और अपलोड करवाएं।