बदायूं।बिजली बिल के बकायेदारों को विद्युत विभाग ने राहत देने के लिए बिजली बिल राहत याेजना को शुरू कर दिया है। एक दिसंबर से बकायेदार इसका लाभ उठा सकेंगे। इस बार सरचार्ज पर 100 फीसद छूट मिलेगी। योजना के तीन चरण रहेंगे।
पहले चरण में मूल बिल पर 25 फीसद, दूसरे चरण में 20 फीसद व तीसरे चरण में 15 फीसद छूट मिलेगी। रजिस्ट्रेशन शुल्क दो हजार रुपये जमा करना अनिवार्य होगा। यह योजना दिसंबर 2025 से लेकर फरवरी 2026 तक चालू रहेगी। इस योजना के लिए वे ही उपभोक्ता पात्र होंगे, जिनके पास 31 मार्च 2025 से पूर्व का बकाया चल रहा है।
इस प्रकार होंगे तीनाें चरण………
पहला चरण एक दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर को समाप्त होगा। दूसरा चरण एक जनवरी से 31 जनवरी तक रहेगा। तीसरा चरण एक फरवरी से 28 फरवरी तक रहेगा। यह योजना एलएमवी-01 में दो किलोवाट तक व एलएमवी-2 में एक किलोवाट तक विद्युत भार के बकायेदारों के लिए ही रहेगी।
उपखंड अधिकारी विद्युत विभाग सुमित कुमार साहू ने बताया बिजली बिल राहत योजना एक दिसंबर से शुरू हाेगी। उपभोक्ताओं से अपील है कि योजना का लाभ उठाए और बकाया बिल जमा करें।
