सदर विधायक पूर्व राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने आज बदायूं नगर में भगवान कार्तिकेय चौक से टिकटगंज तक विधायक निधि से बनी सड़क का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने फूल माला पहनाकर विधायक जी का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक पूर्व राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि वास्तव में इस सड़क की यहां के लोगों को बहुत आवश्यकता थी इस रोड पर गहरे गहरे गड्ढे थे जिसकी वजह से लोगों को बरसात में बहुत दिक्कत होती थी इसके साथ साथ विशेष रूप से केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज की छात्राओं को भी बहुत समस्या होती थी यह मेन मार्केट की सड़क है ऐसे में इसका बनाना बहुत जरूरी था
यहां के लोग लगातार सड़क की मांग कर रहे थे आज यह सड़क बनकर तैयार है

इसके साथ साथ बदायूं नगर में बहुत सी सड़के बन चुकी है और बन रही है इसके अलावा जो भी सड़के खराब है उन सबको सही कराया जाएगा।
नगर की सभी सड़के दुरुस्त कराई जाएगी।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक भारतीय,जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष सोबरन सिंह राजपूत,नगर अध्यक्ष अजय मथुरिया क्षेत्रीय मंत्री युवा मोर्चा अंकित मौर्य,मनोज बिट्टन,नीरज रस्तोगी,मुनीश अग्रवाल,गोपाल शर्मा,मनोज चंदेल, डी वी सिंह, राणा शमीम,रवि चौहान,पंकज शर्मा,नितेश वार्ष्णेय, श्यामपाल दिवाकर, गिरीश शुक्ला, रवि बाबू, रचित साहू ,राजीव वैश्य सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
