
दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, ट्रक सीज**
बरेली। थाना भमोरा पुलिस ने अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 153.69 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। बरामद किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त ट्रक (संख्या UK06CC1027) और एक मोबाइल फोन भी सीज किया है। इस संबंध में थाना भमोरा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

चेकिंग के दौरान पकड़ा गया ट्रक
एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने बताया कि 15 नवंबर की रात उपनिरीक्षक हीरेन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ रम्पुरा–विशारतगंज रोड पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान रम्पुरा तिराहे की ओर से एक ट्रक तेज गति से आता दिखाई दिया।
रोकने का संकेत मिलने पर चालक घबरा गया और अचानक ट्रक बंद कर ड्राइवर और हेल्पर मौके से भागने लगे, जिन्हें पुलिस टीम ने तुरंत पीछा कर धर दबोचा। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें रखे बैगों से 153.69 किलोग्राम सूखा गांजा बरामद हुआ।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान
गिरफ्तार तस्करों के नाम इस प्रकार हैं—
- आलम उर्फ अकरम (22 वर्ष)
पुत्र—आबिद
निवासी—ग्राम पस्तौर, थाना शाहबाद, जिला रामपुर - इस्लाम खाँ (55 वर्ष)
पुत्र—मिंडू खाँ
निवासी—ग्राम पस्तौर, थाना शाहबाद, जिला रामपुर
पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे लगभग एक माह से फरमान पुत्र फारुख के ट्रक पर चालक और सहचालक के रूप में काम कर रहे थे। उन्हें राकेश यादव (दिल्ली) और फरमान ने 40,000 रुपये में उड़ीसा से आसकपुर स्टेशन (थाना बिसौली) तक गांजा पहुँचाने की डील की थी।
हाईवे पर पुलिस की सघन चेकिंग की आशंका के चलते दोनों तस्कर लोकल मार्गों का उपयोग कर मादक पदार्थ को गंतव्य तक ले जाने का प्रयास कर रहे थे।
मुख्य सरगना फरार
इस तस्करी गिरोह के मुख्य संचालक—
- राकेश यादव, निवासी दिल्ली
- फरमान पुत्र फारुख, निवासी ग्राम पस्तौर, शाहबाद (रामपुर)
दोनों घटना के बाद फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें दे रही है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
इस सफल अभियान में निम्न पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही—
- थानाध्यक्ष सनी चौधरी
- एसओजी प्रभारी सुनील शर्मा
- उपनिरीक्षक हीरेन्द्र सिंह
- उपनिरीक्षक श्यामवीर सिंह
- हेका मोहम्मद मोबीन, अखलेश कुमार
- कांस्टेबल मुस्तफा, चैतन्य प्रकाश
।