बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्राप्त फार्मों की फीडिंग कराएं जाने के दिए निर्देश

बरेली, 15 नवम्बर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026, बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन तथा पंचायत निर्वाचन से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में निर्देश दिए गए कि बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्राप्त फार्मों की फीडिंग करायी जाए इसके साथ ही पंचायत निर्वाचक नामावली से सम्बंधित जो डाटा उप जिलाधिकारी/एईआरओ लॉगिन पर उपलब्ध है उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आज तक विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अन्तर्गत एम्युरेशन फार्म का वितरण शतप्रतिशत सुनिश्चित कराया जाए तथा कल से फार्मों की फीडिंग शुरू कर दी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक बी0एल0ओ0 प्रतिदिन कम से कम 100 भरे हुए फार्म लाएंगे और जिनकी प्रतिदिन आॅनलाइन फीडिंग भी की जानी है, जिन बी0एल0ओ0 का कार्य धीमा है उनसे पूछा जाए कि कहीं कोई समस्या तो नहीं है।

बैठक में उन्होंने कहा कि अब लगभग 15 दिन ही अवशेष हैं इसलिए समस्त सुपरवाइजर/बी0एल0ओ0 को एक्टिव करें और यदि कार्य में धीमी गति रहेगी तो ईआरओ/एईआरओ से पूछा जाएगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि सभी बी0एल0ओ0 ऐप डाउनलोड कर लें और उसे चलाना भी सीख लें, जिससे किसी को कोई समस्या आती है तो आप उसे बता सकें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि/रा)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, ईआरओ/एईआरओ, तहसीलदार सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।