डीएम को सहायता समूह की महिलाओं ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग

बदायूं।सालारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव बरातेगदार निवासी गुड्डी देवी ने गुरुवार को डीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि जिला महिला अस्पताल में गर्भवती व प्रसूताओं को निःशुल्क भोजन व नाश्ता की व्यवस्था लक्ष्मी महिला एसएचजी प्रेरणा कैंटीन से स्वयं सहायता समूह बरातेगदार के समूह की कोषाध्यक्ष गुड्डी देवी द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि विकास पटेल अनूप पटेल हमसे कैंटीन झीनना चाहते है डीएम से हम अपनी मांग रखेंगे वह अपनी राशन की दुकान चलाए हमें कैंटीन चलाने दे।


2022 में प्रस्ताव के तहत समूह की सभी महिलाओं ने उनको नामित किया है किसी को कोई आपत्ति नहीं है आरोप है कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने मंगलवार को उनकी कैंटीन पर आकर धमकाया कि कैंटीन खाली करो और अपना ताला भी डाल दिया आरोप है कि कुछ लोगों ने फर्जी प्रस्ताव बनाकर खंड विकास अधिकारी सालारपुर से आदेश कराकर कैंटीन संचालक गुड्डी देवी के स्थान पर धनदेवी को नामित करा लिया है जबकि गुड्डी देवी द्वारा कैंटीन संचालन का अस्पताल से 31 मार्च 2026 तक एग्रीमेंट है ।


गुरुवार को समूह की सभी महिलाओं ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है। इस मौके पर समूह की महिला हुशनबानो ,रामवती ,शोभा ,ममता ,मीना ,पूनम , गुड्डी आदि मौजूद रहीं ।
खंड विकास अधिकारी सालारपुर नितिन कुमार ने बताया कि मामला जानकारी में है तीन चार महीने पहले दूसरी महिला के नाम आदेश किया गया था अगर महिला हमारे आदेश के बाद भी कैंटीन चला रही तो गलत है मैं उसके खिलाफ एफआईआर कराऊंगा और अगर किसी ने प्रस्ताव पर फर्जी हस्ताक्षर किए हैं तो जांच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।