बदायूँ। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन के निर्देशन में सहायक निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवेन्द्र सिंह पटेल की मौजूदगी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद से उम्मीदवार ऐश्वर्या ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नाम वापस ले लिया है।
बता दें कि जनपद में वर्षा यादव, ऐश्वर्या एवं सुनीता शाक्य ने नामांकन कराया था, अब ऐश्वर्या द्वारा नाम वापस लेने के बाद वर्षा यादव एवं सुनीता शाक्य जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ सकेंगी। सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कलेक्ट्रेट में पुलिस फोर्स भी तैनात रहा।जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मंगलवार को सुबह 11 बजे से नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू हुई, जो तीन बजे तक जारी रही। इस बीच जिला पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार ऐश्वर्या ने अपना नाम वापस ले लिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मतदान और मतगणना तीन जुलाई को होगी, प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक पहले मतदान किया जाएगा, बाद में कार्य समाप्ति तक मतगणना की जाएगी। नाम वापसी प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कोरोना प्रोटोकाल का भी पालन कराया गया।