बदायूं।भारतीय हॉकी खेल के शताब्दी वर्ष के समारोह आयोजित शुक्रवार को स्पोर्टस स्टेडियम में हॉकी संघ व जिला खेल कार्यालय के संयुक्त रूप से जिला स्तरीय बालक बालिका वर्ग हॉकी प्रतियोगिता का समय प्रातः11:00 बजे शुभारंभकिया गया।सम्रग विकास संस्थान के सस्थापक राजकुमार मुख्य अध्यक्ष आयोजन उनके सहयोगी कार्यक्रम में जिला हॉकी के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार शर्मा, जिला सचिव मधुकर मिश्रा,डा इस्माइल उपाध्यक्ष ओलंपिक संघ के करकमलों द्वारा किया गया था।
पहला-सेमीफाइनल मैच (बालक वर्ग) – स्टेडियम ट्रेनीज व मदर एंथिना पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम ट्रेनीज ने मदर एंथिना पब्लिक स्कूल को 4-0 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनायी।
दूसरा-सेमीफाइनल मैच (बालक वर्ग) प्रांजल बेल फेयर सोसाइटी व उच्च माध्यमिक विद्यालय बहेडी के बीच खेला गया जिसमें कडे मुकाबले में प्रांजल बेल फेयर सोसाइटी की टीम ने उच्च माध्यमिक विद्यालय बहेडी को 3-2 से हराकर फाइनल में जगह बनायी।

फाइनल मैच (बालक वर्ग)- स्टेडियम ट्रेनीज व प्रांजल बेल फेयर सोसाइटी के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम ट्रेनीज ने 4-1 से मुकाबला जीत कर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।
पहला-सेमीफाइनल मैच स्टेडियम ट्रेनीज व उच्च माध्यमिक विद्यालय बहेडी के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम
ट्रेनीज ने उच्च माध्यमिक विद्यालय बहेडी को 2-1 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनायी।
दूसरा-सेमीफाइनल मैच– प्रांजल बेल फेयर सोसाइटी व सम्रग विकास संस्थान के बीच खेला गया जिसमें सम्रग विकास संस्थान ने प्रांजल बेल फेयर सोसाइटी को 3-2 सें शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल मैच (बालिका वर्ग)- स्टेडियम ट्रेनीज व सम्रग विकास संस्थान के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम ट्रेनीज ने 3-1से मुकाबला जीत कर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।पुरूस्कार सम्रग विकास संस्थान के संस्थापक राज कुमार,हॉकी के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार शर्मा,मधुकर मिश्रा प्रमोद कुमार शर्मा हॉकी संघ के कोषाध्यक्ष के संयुक्त तत्वाधन में समस्त विजेताओं-उप विजेताओ (बालक- बालिकाओं) को अलग -अलग प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
प्रतियोगिता के दौरान फुटबाल संघ के अध्यक्ष इकबाल जी एवं अमित रिछारिया क्रीडाधिकारी,नाजिया बेगम उप क्रीडाधिकारी एवं समस्त प्रशिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
