बंद पड़े मकान में अज्ञात चोरों ने तीन घरों के ताले तोड़कर दो घरों में की चोरी तीनों गृह स्वामी बाहर रहकर करते हैं,मेहनत मजदूरी आने के बाद दी जाएगी तहरीर

जरीफनगर (बदायूं ) बंद पड़े मकान में अज्ञात चोरों ने तीन घरों के ताले तोड़कर दो घरों में चोरी कर ले गये जिसके चोरी हुई वह तीनों गृह स्वामी बाहर करते हैं मेहनत मजदूरी
थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर कूड़ई में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने तीन मकान के ताले तोड़कर दो घरों में चोरी कर ली बताया जाता है कि कूडई निवासी बिजेंद्र पुत्र डम्बर तथा हेतराम पुत्र डम्वर एंव चंद्रपाल पुत्र सियाराम यह तीनों बाहर गए हुए थे तभी चोरों ने मौका पाकर इन तीनों घरों के ताले तोड़कर चोरी कर ले गए इधर ग्राम वासियों ने बताया है कि दो घरों में से ज्यादा सामान चोरी हुआ है तथा एक घर का ताला टूटा हुआ पड़ा है ।लेकिन उनके गृह स्वामी बाहर से आकर वही बता सकते हैं, कि क्या सामान चोरी गया है, और क्या नहीं गया है, जिसकी सूचना ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई तथा समाचार लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है ।
वहीं थाना प्रभारी ने बताया घटना का जल्द खुलासा कर चोरी का जल्द पर्दा पास किया जाएगा ।