बदायूं अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी के निर्देश अनुसार जिला अध्यक्ष सुनील बाल्मीकि ने बताया की भाजपा सरकार में अराजकता चरम पर है पूरे देश में दलितों आदिवासियों पिछड़ों व अल्पसंख्यकों पर जुल्म अपमान व अत्याचार की घटनाएं बड़ी हैं कहीं आदिवासी के सिर पर पेशाब करना तो किसी दलित के शरीर पर मल मूत्र का लेप कर खुशी मनाना तो कहीं मंदिर में दलित को पेशाब चाटने के लिए मजबूर करना तो कहीं पर पिछड़े वर्ग को कथा वाचिका को अपमानित करना तो कहीं चोटी काटना महिला मूत्र से पवित्र करना तो कहीं ब्राह्मणों द्वारा

जबरिया पैर धुलवाकर पिछड़े वर्ग के नौजवानों को पीने के लिए बात करना आम बात हो गई है पूरे देश में भाजपा शासित राज्य जंगल राज्य बन गए हैं उत्तर प्रदेश तो गुंडे माफियाओं व अपराधियों का चारागाह बन गया है प्रदेश के कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है यहां तक की पूरे देश में अपहरण हत्या दहेज हत्या महिला उत्पीड़न वह दलितों पिछड़ों पर अत्याचार में उत्तर प्रदेश टॉप पर है वही उत्तर प्रदेश के बाद भाजपा शासित राज्य महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान मध्य प्रदेश में भी आपराधिक घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है फल स्वरुप दलितों आदिवासियों पिछड़ों व मुस्लिम समाज के नौजवानों की हत्या बहन बेटियों को बलात्कार हुआ दुराचार का शिकार बनाया जा रहा है जनपद बदायूं में भी इसी तरह की तमाम घटनाएं घटित हुई हैं
1 –
दिनांक 8 फरवरी 2025 को एक दलित नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है कादर चौक थाना क्षेत्र की इस घटना में आरोपी युवक लवनेश ने पीड़िता के पिता के खेत में होने का फायदा उठाते हुए घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया
2-
दिनांक 19 में 2025 की रात को दलित आशा वर्कर का शव आलापुर थाना क्षेत्र के गांव खरखोली के एक मक्के के खेत में मिला था जहां आशा वर्कर राजकुमारी उम्र करीब 40 वर्ष पत्नी राघवेंद्र जाटव निवासी हयात नगर का शव मक्के के खेत में अर्धनंग अवस्था में मिला है
3 –
दिनांक 8 सितंबर 2025 को गुडहान गांव थाना बिसौली में एक दलित किसान द्वारिका प्रसाद पुत्र कल्लू सिंह ने अपने मुलजिमानगणों की गायों से अपनी बाजरे की फसल बार-बार बचाने की कीमत जाति सूचक गालियां और मारपीट के रूप में चुकानी पड़ी थी इस प्रकार की ऐसी कई अनेक निंदनीय घटनाएं हैं
सरकार अपराधियों को जेल भेजने की बजाय उनको बचाने का पाप कर रही है फलस्वरुप अपराधी घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है जो अत्यंत भयावह चिंताजनक है।
अपराधियों व अराजक तत्वों के हौसले इतने बुलंद है कि देश के सर्वोच्च संवैधानिक पदों पर बैठे हुए महामहिम को भी मंदिरों में जाने से रोक कर अपमानित करना व मुख्य न्यायाधीश भारत सरकार पर जूता फेंकने का प्रयास करने में भी रंच मात्र संकोच नहीं करते हैं सर्वोच्च न्यायपालिका पर हमला संविधान व लोकतंत्र पर हमला है संविधान न्यायपालिका व लोकतंत्र के हत्यारों व हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी कर संविधान व सर्वोच्च न्यायालय की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करना केंद्र सरकार की जवाबदेही व जिम्मेदारी भी है किंतु सी जे आई इंडिया पर जूता फेंकने की साजिश के 15 दिन भी जाने के बाद भी अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई न किया जाना सरकार की मिली भगत को जाहिर करती है जो अत्यंत निंदनीय है अपनी जनता पार्टी जनपद बदायूं ने दिनांक 3.11.2025 को निम्नांकित सीजीआई इंडिया पर जूता फेंकने की घिनौनी हरकत करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए एससी एसटी ओबीसी मुस्लिम समाज के नौजवानों के नित्य प्रति हो रही हत्याओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए समाज की बहन बेटियों के साथ हो रहे गैंगरेप बलात्कार हुआ दुराचार तथा हत्या की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए प्रभावी रोकथाम व संबंधित अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जाए समाज के नौजवानों की हत्या गैंगरेप बलात्कार हत्यारे संगीन अपराधों में स्थल था या लीपा पोती करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए एससी एसटी मुस्लिम समाज पर जाति व धर्म के आधार पर हो रहे भेदभावपूर्ण करवाई पत्रकार रोक लगाने के लिए महामहिम राष्ट्रपति जी को जिला अधिकारी महोदय के द्वारा ज्ञापन सोपा गया जिसमें पार्टी के पदाधिकारी चंद्रभान शाक्य मुनेंद्र पटेल रचना कुमारी रेखा देवी विकास मौर्य सलीम खान सत्यपाल एवं कार्यकर्ता गण राकेश मनोज कालीचरण शाक्य दुर्गपाल राजकिशोर ओमवीर आदि मौजूद रहे
