सहसवान! भीषण गर्मी के कारण पानी की समस्या दिन पर दिन कम होने के बजाय विकराल रूप लेती जा रही है वही कुछ जगह पर लगे शीतल पेय जल सफेद हाथी बन कर रह गए हैं जैसे कि कोतवाली, के बराबर तहसील,कचहरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,यदि जगह पर शीतल पेय जल लगे हुए हैं लेकिन यह शीतल पेयजल काफी महीनों से खराब पड़े हुए हैं जिसके कारण इस भीषण गर्मी में काफी मुसीबतों का पेयजल को लेकर सामना करना पड़ रहा है लेकिन हैरान करने वाली बात एक और भी है जिस जगह पर यह शीतल पेयजल लगे हुए जहां हर समय अधिकारियों का निकलना बैठना हैं तो वही शोपीस बने हुए हैं तो और जगह पर क्या होगा शीतल पेयजल को लेकर सड़कों पर रहगीरो को प्यास बुझाने के लिए पानी खरीद कर पीना पड़ता है दूरदराज से आने जाने वाले लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है वही लोगों ने मांग की है की शीतल पेय जल को जल्द ठीक करा कर पूर्ण रुप से चालू किए जाएं जिससे दूर दराज से आने जाने वाले लोगों को थोड़ी राहत मिल सके!