सहसवान। जहां किसानों के गेंहू की बुबाई का समय है लेकिन साधन सहकारी समितियों पर डीएपी उपलब्ध नहीं है और निजी दुकानदार जमकर मनमानी कर रहे हैं। वहीं पशुओं में तमाम बीमारियां फैल रहीं हैं लेकिन दहगवां पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा टीकाकरण न कराये जाने का आरोप लगाया गया है। जिसको लेकर शनिवार को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार दमन परिषद भारत के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी सहसवान साई आश्रित शाखमुरी को एक ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार दमन परिषद भारत के जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र यादव ने कहा कि जहां किसानों को फसल की बुबाई का समय है लेकिन साधन सहकारी समितियों पर डीएपी उपलब्ध नहीं है और है भी वहां सचिव भ्रष्टाचार फैला रहे हैं। अपने चहेते लोगों व बिचौलियों के माध्यम से डीएपी ओवररेट किसानों को दी जा रही है।
मनोज कुमार ने कहा कि पशुओं में खुरपका मुंहपका व लंपी वायरल जैसी बीमारियां हो रही हैं लेकिन पशु चिकित्सा अधिकारी दहगवां के द्वारा क्षेत्र में कोई टीकाकरण नहीं कराया गया है।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता तिलक सिंह भारती, बिजनेस कुमार, उमेश यादव समेत तमाम संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।