सहसवान!सहसवान दुकानदार लोग अधिकतर आधी से ज्यादा अपनी अपनी दुकानों का सामान बाहर लगा लेते हैं उसके बावजूद दुकानों के आगे बाइक खड़ी करा लेते हैं जिससे मार्केट में जाम की स्थिति बनी रहती है अधिकतर जाम की स्थिति बाजार विल्सनगंज, अकबराबाद मार्केट,पठान टोला मार्केट, में बनी रहती है जिसमें आने जाने वाले लोगों को निकलने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है जिसमें पठान टोला मार्केट में दुकानों के आगे ई रिक्शा खड़े हो जाते हैं जिससे जाम की स्थिति काफी लंबी बनी रहती है उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने निर्देश दिए हैं की सभी व्यापारी अपनी दुकानों का सामान दुकानों के आगे ना लगाएं न ही अपनी दुकानों के आगे बाइक व ठैली खड़ी कराएं अगर ऐसा पाया जाता है तो उसका चालान काटा जाएगा तेजतर्रार उपजिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने थाना कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए हैं की सड़कों पर जाम की स्थिति ना होने पाए अगर कोई भी दुकानदार उसके बावजूद भी नहीं मानता है तो उसका तत्काल चालान काटा जाए कुछ दुकानदार अकबराबाद मार्केट में अपनी दुकान के आगे ठैले खड़ा करा लेते हैं और उनसे महीना दारी बांध लेते हैं या तो ऐसे दुकानदार स्वयं सुधर जाएं वरना हमें सुधारना भी आता है इसके साथ-साथ उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने कहा अकबराबाद चौराहे पर अधिकतर जाम का कारण डग्गामार बहन साबित हो रहे हैं ऐसे बाहन चालकों के भी चालान तत्काल काटे जाएं जो ओवरलोड सवारियां ढो रहे हैं जो बीच सड़क पर अपने बाहन खड़े कर लेते हैं!