26 अक्टूबर की रात को शहर के पोसवाल चौक स्थित एक ट्रांसपोर्टर के कार्यालय पहुंचकर एक करोड़ की रंगदारी मांगने के चारों आरोपियों की रेवाड़ी पुलिस ने शहर के बीचो-बीच शिनाख्त परेड निकाली

इस दौरान लोगों भीड़ बदमाशों के वीडियो बनाती हुई नजर आई! लोगों ने रेवाड़ी पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए!
बता दे कि 26 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे स्कॉर्पियो कर में सवार होकर आए चार बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर के कार्यालय पहुंचकर पिस्टल के दम पर फैक्ट्री में चल रहे ट्रांसपोर्ट ठेके में हिस्सेदारी डालने या फिर एक करोड़ की रंगदारी देने की धमकी दी थी! इसके बाद बदमाश ट्रांसपोर्टर को गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गए! सूचना के बाद पुलिस ने रात को ही मुख्य आरोपी बोल थाना क्षेत्र के गांव मुंडनवास निवासी रवि सहित तीन अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया! मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मंगलवार को करीब 12 बजे शहर के अंबेडकर चौक से माता चौक एवं पोसवाल चौक स्थित घटनास्थल की शिनाख्त परेड निकाली! इस दौरान डीएसपी क्राइम सुरेंद्र श्योरान भी मौके पर मौजूद रहे!