भिवाड़ी। भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से भिवाड़ी का माहौल भक्ति रस में डूबने वाला है। बाल वाटिका, RHB भिवाड़ी में परम श्रद्धेय श्री शिवम चतुर्वेदी जी महाराज (सोनू पंडित जी) के पावन सान्निध्य में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन 14 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2025 तक किया जा रहा है।
कथा की शुरुआत 1 अक्टूबर को सुबह 8:15 बजे भव्य कलश यात्रा से होगी। इसके बाद प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:20 बजे तक भक्तों को कथा श्रवण का अवसर मिलेगा। आयोजन में कृष्ण जन्मोत्सव, सुदामा मिलन, गोवर्धन लीला, श्रीकृष्ण-सुदामा संवाद और भगवान के विवाह प्रसंग जैसी लीलाएं विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
31 अक्टूबर को हवन-पूजन एवं विशाल भंडारे के साथ कथा का समापन होगा।
भिवाड़ी के श्रद्धालुओं में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह है। “करने वाला कन्हैया, कराने वाला कन्हैया” के जयघोष के साथ कथा स्थल पर दिव्य सजावट और भक्ति वातावरण की तैयारियाँ जोरों पर है
