ट्रैक्टर ट्रॉली में लदी लकड़ियां बाइक सवार पर गिरीं, पुलिस ने वाहन कब्जे में लिया
सहसवान (बदायूं) ।सहसवान क्षेत्र में अवैध लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने गुरुवार को एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में लकड़ियों का पूरा बोझ बाइक सवार पर गिर गया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, विजय (22 वर्ष) पुत्र दरिया सिंह, निवासी ग्राम सराय मड़ैया थाना मुजरिया, अपनी ससुराल अकबरपुर थाना गुन्नौर जा रहा था। बताया गया कि वह भाई दूज का सामान लेकर जा रहा था। जैसे ही वह बदायूं-मेरठ राजमार्ग स्थित पंडित जी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रॉली में लदी लकड़ियां गिरकर युवक के ऊपर आ गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत युवक को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने घायल युवक के परिजनों को सूचना दे दी है।

Oplus_131072

इस संबंध में जब वन रेंजर अशोक त्यागी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि “मामला अभी हमारे संज्ञान में नहीं है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि ट्रॉली में लदी लकड़ी प्रतिबंधित प्रजाति की है या वैध परमिट पर लाई जा रही थी। जानकारी मिलने के बाद जांच की जाएगी।”

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध लकड़ी परिवहन का यह कोई पहला मामला नहीं है। आए दिन हरे पेड़ों की कटाई और बिना अनुमति के लकड़ी का परिवहन खुलेआम हो रहा है, लेकिन वन विभाग की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।

पुलिस अब ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक और लकड़ी के स्रोत की जांच में जुटी हुई है।