भिवाड़ी कथा व्यास शिवम् चतुर्वेदी जी महाराज ( सोनू पंडित जी) के पावन मार्गदर्शन में 2 नवम्बर को तुलसी विवाह का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस शुभ अवसर पर प्रभु श्री ठाकुर जी (शालीग्राम महाराज) की दिव्य बारात निकाली जाएगी, जिसे ले जाने का सौभाग्य श्री मनोज शर्मा जी को प्राप्त हुआ है।
यह पवित्र बारात निमाई ग्रीन्स सोसाइटी से धूमधाम से निकाली जाएगी। भजन-कीर्तन, फूलों की वर्षा, और मंत्रोच्चार के बीच यह समारोह भक्ति और श्रद्धा का अनुपम संगम होगा।
तुलसी विवाह, सनातन धर्म का एक अत्यंत पवित्र उत्सव है, जिसमें भगवान विष्णु (शालीग्राम) और माता तुलसी (वृंदा) का वैवाहिक आयोजन किया जाता है। यह परंपरा दीपावली के बाद देव उठनी एकादशी के दिन मनाई जाती है और इसे विवाह पंचमी तक भी मनाया जा सकता है।
श्री व्यास श्री सोनू पंडित जी के कुशल मार्गदर्शन में होने वाला यह आयोजन सभी कृष्ण भक्तों के लिए एक अनुपम अवसर है, जिसमें वे भाग लेकर श्री हरि का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।
सभी श्रद्धालु भक्तों से निवेदन है कि इस आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा बनें और प्रभु की इस लीला में सम्मिलित होकर पुण्य अर्जित करें।