भिवाड़ी। थाना फूलबाग क्षेत्र के खानपुर गांव में सोमवार रात उस वक्त दहशत फैल गई जब एक ही परिवार पर लाठी, लोहे के हथियार और पटाखों से लैस बदमाशों ने हमला बोल दिया। घटना इतनी अचानक हुई कि पूरा मोहल्ला दहशत में आ गया।
शिकायतकर्ता सुनील पुत्र लक्ष्मीचंद ने पुलिस को बताया कि वह परिवार सहित घर पर बैठा था, तभी भाई ईश्वर के घर से चीखने की आवाज आई। जब सुनील और संतोष दौड़कर पहुंचे तो देखा कि गांव के कुछ लोग घर में घुसकर गाली-गलौज कर रहे थे और हाथों में लोहे के हथियार लिए हुए थे। ईश्वर ने जब विरोध किया, तो उस पर वार किया गया जिससे उसके हाथ में गंभीर चोटें आईं। सुनील ने पुलिस को कॉल करने की धमकी दी तो आरोपी और भड़क गए और उनकी ओर दौड़ पड़े।
112 पर कॉल करने के बाद पुलिस पहुंची और मामला शांत करवाया, लेकिन रात करीब देर बाद सन्दीप पुत्र खेमा, सत्यवान, योगेश, जयपाल, धर्मेन्द्र, लक्की, नितिन और नित्यानंद सहित करीब आठ लोगों ने दोबारा हमला कर दिया। आरोपियों ने घर पर ईंट-पत्थर फेंके, पटाखे जलाकर घर में डाल दिए और धमकी दी — “अगर पुलिस को बुलाया तो पेट्रोल डालकर सबको जला देंगे।”
घटना के बाद पूरे खानपुर गांव में सनसनी फैल गई। पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी पहले भी कई बार झगड़ा-फसाद कर चुके हैं और लगातार धमकियाँ दे रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश उपनिरीक्षक पुनीत कुमार को सौंपी है।
स्थानीय लोग अब प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं — ताकि खानपुर की रात का यह आतंक फिर किसी के घर न दोहराया जाए।
