स्वामी विवेकानंद नेशनल फाउंडेशन अवार्ड का आयोजन भारतवर्ष अनेक को लोगों ने इसमें भाग लिया आपने अपने क्षेत्र में शिक्षा में चिकित्सा में व्यवसाय में संगीत में अथवा सामाजिक सेवा में सर्वश्रेष्ठ कार्य किया गया ऐसे 65 लोगों को सम्मानित किया गया राजस्थान औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी से डॉक्टर जी आर गुप्ता जी को भी सम्मानित किया गया आप सच में ही एक प्रतिभा के धनी है आपने अपना जीवन साधु संतों की सेवा में उनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए वृंदावन में एक ओपीडी का संचालन करते हैं गौशालाओं में सेवा कर कर पुण्य लाभ कमाते हैं गरीब कन्याओं की शादी में भी व्यवस्था करके सहयोग करते हैं बच्चों में संस्कार देने के लिए छोटे-छोटे प्रकल्प चलते हैं आप गायत्री परिवार के सेवक हैं इस नाते गायत्री परिवार की चेतना केंद्र पर आप अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं गायत्री परिवार भिवाड़ी में एक बहुत शानदार यज्ञशाला तथा पक्षियों के लिए चुग्गा साला तथा तीन बड़े वाटर कूलर की प्याऊ 10 लैट्रिन बाथरूम आम पब्लिक के लिए इसमें एक ओपीडी भी चालू करेंगे प्रतिदिन बच्चों को संस्कार दिए जाएंगे यज्ञ कराया जाएगा योग कराया जाएगा बाबा मोहन राम की पावन धरती पर यह सब कार्य किए जा रहे हैं पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए 1100 वृक्ष लगाए गए जिनकी गायत्री परिवार बहुत शानदार से देखभाल कर रहा है आपका भी Sahyog hai ऐसे लोगों से मिलकर हमारी भी हौसले बढ़ाते हैं हम चाहते हैं की आपको हम फिर कभी अपने यहां आने का निमंत्रण दें ताकि हमें भी कुछ सेवा करने का अवसर प्राप्त हो

slot thailand