एस के एथलेटिक्स अकेडमी की छात्रा स्वाति ने 69 वी मंडलीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में दिनांक 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक होने वाली गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया और चक्का फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया और हैमर थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त किया चैंपियन बनी स्वाति को विकास बाबू कोच ने और कुलदीप यादव ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी स्वामी ने 32.60 मीटर हैमर हैमर थ्रू फेक कर जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया एस के एथलेटिक्स अकेडमी की छात्रा स्वाति लगातार 9 महीने से एस के ग्राउंड में प्रैक्टिस कर रही है और उनकी मेहनत रंग लाई स्वाति ने अपने परिवार जनों एवं जिला बदायूं का नाम रोशन किया है स्वाति पुत्री सुशील कुमार सिंह ग्राम मोहम्मद नगर सुलरा ऐभिया जिला बदायूं की निवासी हैं
