बदायूं। सहसवान थाना क्षेत्र के मोहल्ला मुहीउददीनपुर में नाली के पानी को लेकर दो पक्षों में कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए।
घटना बुधवार सुबह करीब दस बजे की बताई जा रही है। घायल अर्जुन पुत्र तुलसीराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है वह अपने घर से चाट का ठेला निकालने की तैयारी कर रहा था, इसी बीच मोहल्ले के ही शंकर पुत्र नेकसू, महीपाल, रूप बसंत पुत्रगण शंकर और किशन देवी पुत्री शंकर ने एकराय होकर उनके घर में घुसकर हमला कर दिया।
बीच-बचाव करने आई अर्जुन की मां जीना देवी और बहनें स्वेता व शीतल को भी बुरी तरह पीटा गया।
चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह बचाया। हमलावर जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
