- सर्किल स्पेशल टीम व पुलिस थाना तिजारा की संयुक्त कार्यवाही में फायरिंग कर जान से मारने की धमकी देकर फरार मुलजिम सोनपाल उर्फ भौंडी गिरफ्तार ।
दिनांक 05.10.2025 को जरिये मुखबीर सुचना मिली की थाना हाजा के ग्राम हिंगवाहेडा में फायरिंग करने वाला शक्स भौंडी जैरोली के जंगलो में छिपता फिर रहा है। आदि सुचना पर मन थानाधिकारी विरेन्द्र कुमार थाना हाजा पर टीम गठन कर हमराही जाप्ता के थाने से रवाना होकर के डोटाना स्टैण्ड पहुचें। जहां श्री लोकेश कुमार उप निरिक्षण थानाधिकारी शेखपुर अहीर, श्री प्रकाश हैड कानि. नम्बर 88, श्री विष्णु कुमार कानि. नम्बर 555, श्री कुलवीर कानि. नम्बर 285 व श्री महबुब कानि नं. 428 मय सरकारी वाहन बोलेरो CDT टीम सर्किल तिजारा के उपस्थित मिले। श्री औमप्रकाश हैड कानि. नम्बर 88 ने बताया कि मैने मेरा मुखबीर ने बताया की शक्स भोंडी जैरोली व थौसं की पहाडी ईलाके में छुप रहा हैं। श्री औमप्रकाश हैड कानि. की सुचना पर वहाँ से रवाना होकर जगंल मौजा जैरोली पहुचें। जहां सघंन जगंल एवं पहाडीयों में हस्व हुलियां जैल मुलिजम भौंडी की तलाश की गई तो जैरोली से मौजा थौस की तरफ पहाडी में तलाश की गई तो एक लडका बावर्दी पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसको रुकने की हिदायत दी गई तो वह तेज स्पीड से भागने लगा और मन् थानाधिकारी एवं हमराहीयान जाप्ता द्वारा उक्त शक्स का पिछा कर जैरोली के जंगल में
घेराबन्दी देकर शक्स को पकडा नाम पता पुछा अपना नाम सौनपाल उर्फ भौडीं गुर्जर पुत्र सुभाष गुर्जर जाति गुर्जर उम्र करीब 23 साल निवासी माजरी गुर्जर पुलिस थाना तिजारा बताया। सौनपाल उर्फ भौडीं मुकदमा नम्बर 378/2025
अपराध धारा 109(1), 61 (2) BNS 3/25 आर्मस एक्ट में वाछितं हैं, जो वक्त घटना से रुपोश चल रहा हैं। जिससे प्रकरण हाजा में अनुसंधान किया जाना हैं। शक्स दस्तयाब कर रवाना होकर हाजिर थाना आया मुलजिम से प्रकरण में अनुसंधान प्रारम्भ किया गया
