तिजारा के असलीमपुर ग्राम में स्थित सार्वजनिक धर्मशाला में स्वैच्छिक विशाल रक्तदान एवं चिकित्सा जांच व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। संयोजक अखिलेश यादव राईखेड़ा व आयोजनकर्ता सुनील यादव ने बताया इस शिविर का शुभारंभ रक्त एकत्रित करने आई टीम एवं स्वास्थ्य जांच करने आई टीम को माला पहनाकर किया गया, और इस दौरान कैंप में सैकड़ो की संख्या में युवाओं ने रक्तदान कर एक मिसाल पेश की एवं इस दौरान स्वास्थ्य विशेषज्ञ एवं नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 300 से ज्यादा लोगों की स्वास्थ्य एवं आंखों की निशुल्क जांच की गई।
इस दौरान सभी को निशुल्क दवाइयां वितरण की गई और साथ ही आसपास के गांव से आए सभी लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया।


यह कैंप डॉक्टर श्रॉफ चैरिटी ऑई हॉस्पिटल एवं रिलैक्सो फाउंडेशन एवं स्टार हॉस्पिटल के सौजन्य से संपन्न हुआ। जागरूकता विश्व दृष्टि दिवस के उपलक्ष में सभी गांव वालों को एकत्रित करके आंखों में होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई और आंखों की देख भाल के बारे में डॉक्टर श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के विशेषज्ञ व टीम ने आमजन को विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया। इस उपलक्ष में नेत्र विशेषज्ञ भूबेंद्र सिंह, समन्वय अधिकारी समुन्द्र सिंह, अंजली, रविकांत सैनी , स्टार हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहे।
इस दौरान अतिथि कृष्ण यादव, सुनील गुर्जर, सुभाष यादव, विक्रम गुर्जर, कुलदीप यादव के डी, नितिन यादव, सलोना यादव, राजीव, जतिन, गजेंद्र, मनीष यादव, मनजीत, गौरव, घनश्याम, पंकज सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे!

slot thailand