नायला 4 अवटूबर 2025 को श्री विनायक कैम्पस में मां भगवती के अराधना पर्व नवरात्री पर डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति रामप्यारी देवी थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं संस्था के चैयरमैन डॉ विमल मीणा ने मां दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। रंगारंग कार्यक्रम में श्री विनायक ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स के विभिन्न विभागों एवं संकायों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुती दी। डीजे की धुन पर संगीत एव नृत्य के साथ सम्पूर्ण परिवेष का वातावरण भक्त मय उल्लाल उमंग से भर गया। विद्यार्थियों ने एकल व सामुहिक प्रस्तुतियां दी। इनमें प्रमुख आयो रे शुभ दिन-१ ‘शुभारंभ बरसो रे नगाड।’ आदि पर नृत्य उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ सदस्यों ने भी एवं निदेशिका डॉ. मंजू मीणा के नेतृत्व में सामूहिक डॉडिया नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का अत्यधिक आनन्द लिया। अपने वक्तव्य व उपस्थिति से श्रीमती रामप्यारी देवी ने सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।

अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ. विमल कांवट ने इस प्रकार के कार्यक्रमों के अधिकाधिक आयोजन पर बल दिया। उन्होंने अपने सम्बोधन में इस प्रकार के कार्यक्रमों के सन्देश सामाजिक, समरसता, भक्ति पूर्ण माहौल व सामूहिकता की भावना के विकास पर बल दिया। उन्होने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में नवीन उर्जा एवं उमंग का संचार कर उन्हें अध्ययन के लिए प्रेरित करते है। कार्यक्रम में डॉ दीपक भारद्वाज, श्री राजेश गुप्ता, डॉ. मीरा बाई शर्मा, डॉ. संगीता शर्मा, डॉ वैभव आहुजा एवं डॉ. संदीप कुमार आदि व सभी स्टॉफ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज कुमार शर्मा एवं प्रशिक्षाणार्थी खुशी शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अन्त में सभी मंचासीन अतिथियों एवं आगन्तुको का प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
