थाना जरीफनगर नगर क्षेत्र के गांव रसूलपुर कला 56 वर्षीय पुन्नी खेत पर सो रहे थे तभी एक आवारा भेसा बाजार के खेत में आ गया उसे खेत में निकलते समय भैसा बेकाबू हो गया और पटक पटक कर खेत पर ही मार डाला मृतक क चार बेटियां हैं किसी की भी शादी नहीं हुई है मृतक की पत्नी दीपाली ने थाना मे तेहरीर दी पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
रिपोर्ट हरवेश यादव
