थाना जरीफनगर नगर क्षेत्र के गांव रसूलपुर कला 56 वर्षीय पुन्नी खेत पर सो रहे थे तभी एक आवारा भेसा बाजार के खेत में आ गया उसे खेत में निकलते समय भैसा बेकाबू हो गया और पटक पटक कर खेत पर ही मार डाला मृतक क चार बेटियां हैं किसी की भी शादी नहीं हुई है मृतक की पत्नी दीपाली ने थाना मे तेहरीर दी पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
रिपोर्ट हरवेश यादव

slot thailand