Oplus_131072

भिवाड़ी। थाना चौपानकी क्षेत्र के ग्राम चौपानकी में गुरुवार दोपहर खेल के मैदान में बच्चों की कहासुनी ने दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। खेल-खेल में हुए विवाद के बाद मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के युवक को कथित रूप से चाकू व कट्टे की नोक पर घर में बंधक बना लिया और उसकी हत्या का प्रयास किया।

पीड़ित इमरान पुत्र फज्जर ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई ओसामा परवेज (23) खेल मैदान के पास से गुजर रहा था, तभी बसारत, रहमत, गफ्फार, नपीसा, मुबीना, रिहाना और अनीसा सहित करीब एक दर्जन लोगों ने उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि गफ्फार और बसारत ने उसकी गर्दन पर चाकू से वार किया, जबकि रहमत कट्टा लेकर गेट पर पहरा देता रहा। सूचना मिलने पर जब परिवारजन उसे छुड़ाने पहुंचे तो आरोपियों ने लाठी, फरसा और सरिए से हमला बोल दिया।

हमले में इमरान, फिरोज, सोयब, दिलसाद, साहिल, समीर सहित कई लोग घायल हो गए। कुछ को गंभीर हालत में सीएचसी टपूकड़ा से आगे रेफर किया गया है। रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया गया कि महिलाओं को भी मारा-पीटा गया, गहने लूटे गए और पूरे परिवार को गोली मारने की धमकी दी गई।

इमरान ने पुलिस से कहा कि आरोपियों के पास अवैध हथियार हैं और वे बार-बार जान से मारने तथा झूठे महिला केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित परिवार ने पुलिस से तत्काल एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है।

थाना चौपानकी पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है और घायलों के बयान दर्ज कराए जा रहे हैं। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

slot thailand