कुंवर गांव । सालारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव यूसुफ नगर में एक युवक को आवारा सांड ने हमला कर घायल कर दिया परिजनों ने युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है ।
यूसुफ नगर निवासी कुलदीप पुत्र कृष्णपाल शनिवार बार देर शाम लगभग साढ़े सात बजे घर के बाहर घूम रहा था जहां रोड़ पर आवारा सांड ने कुलदीप पर हमला कर दिया कुलदीप के पेट के नीचे सांड का सींग लगने से गंभीर चोट आई है । यूसुफ नगर में राजकीय इंटर कालेज के मैदान में दर्जनों गौवंशीय पशुओं का झुंड बैठा रहता है जिनको आज तक संरक्षित नहीं किया गया है जबकि गांव में स्थाई गौशाला संचालित है ।
ग्रामीणों का कहना है कि सांड खूंखार हो चुका है जो पहले भी गांव के विशाल और कल्लू पर हमला कर चुका है लेकिन विभाग उसके बाबजूद भी संज्ञान नहीं ले रहा है
