रिपोटर – शिव प्रताप सिंह

कादरचौक ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के कुशल निर्देशन में एंव पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ के पर्यवेक्षण में एंव क्षेत्राधिकारी उझानी बदायूँ के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के दौरान आज दिनाँक 28.06.2021 को उ0नि0 दिगम्बर सिंह व उ.नि. श्री रामेन्द्र सिंह व हमराही पुलिस बल द्वारा मु.अ.सं. 289/21 धारा 379 IPC से सम्बन्धित अभियुक्त शुभम पुत्र कुन्दन नि. ग्राम कड़िया थाना बोड़ा जिला राजगढ़ म0प्र0 को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से चोरी किये गये 15000/- रुपये नगद बरामद किये गये।

दिनाँक 23.06.2021 को उमेश सिंह पुत्र खुशीराम नि. ग्राम रेवा थाना कादरचौक बदायूँ जो ट्यूववैल की पाइप लाइन की खरीददारी करने के लिए उझानी आया था तथा SBI उझानी से ड़ेढ लाख रुपये निकाल कर जिनमें से 15000/- रुपये थैले में रखकर तथा शेष रुपये अपनी पहने कपड़ों की जेब में रखकर उझानी में खरीददारी हेतु चल दिया कि पुराना बिजलीघर के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उमेश उपरोक्त को टोका कि तुम्हारे कपड़ों पर समोसे की चटनी लगी है। जैसे ही उमेश सिंह पास में लगे नल पर कपड़े साफ करने लगा तथा रुपयों का बैग पास में रख दिया तो अज्ञात व्यक्ति उमेश सिंह से नजर बचाकर रुपयों का बैग उठाकर ले गया। अज्ञात चोर जो रुपयों का बैग चोरी कर ले गया था उसे आज उमेश सिंह द्वारा पंजाब नेशनल बैंक के पास पहचान लिया तथा पुलिस को सूचना दी। थाना उझानी पुलिस द्वारा अभियुक्त शुभम को चोरी किये गये 15000/- रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया। मु.अ.सं. 289/21 धारा 379 IPC से सम्बन्धित 15000/- रुपये बरामद होने पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 IPC की वृद्धि की गयी तथा वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।

अभियुक्त का नाम पता –

शुभम पुत्र कुन्दन नि. ग्राम कड़िया थाना बोड़ा जिला राजगढ़ म0प्र0

बरामदगीः-

15000/- रुपये

गिरफ्तार करने वाली टीम

  1. उ0नि0 श्री रामेन्द्र सिंह थाना उझानी, जनपद बदायूँ ।
  2. उ0नि0 श्री दिगम्बर सिंह थाना उझानी, जनपद बदायूँ ।
  3. का0 1325 बन्टू सिंह थाना उझानी, जनपद बदायूँ ।
  4. का0 1334 प्रवीन कुमार थाना उझानी, जनपद बदायूँ ।