अलापुर जगत मे रामलीला मेला चल रहा था आज दिनांक 3अक्टूबर को रामलीला मेला का आखिरी दिन था रामलीला मैदान में रावण और राम के बीच घमासान युद्ध हुआ श्री राम ने रावण पर अग्निबाण का प्रयोग

करके रावण को धराशाई कर दिया उसके बाद रावण का पुतला दहन हुआ वही रावण का पुतला धू धू कर जला जिसे देखने हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी यह दशहरा केवल पर्व नहीं यह अन्याय पर न्याय का विजय का

प्रतीक है जिसे पूरे देश भर में लोग धूमधाम से मनाते हैं इस मौके पर केशव शर्मा सुनील कुमार गुप्ता अनिल भारद्वाज उमेश सक्सेना रामकिशोर गुप्ता सुखपाल और आलापुर थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह चौहान सुरक्षा हेतु मैं पुलिस फोर्स के मौजूद रहे
