सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता,सांसद संघमित्रा मौर्या व राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया रहे मौजूद
कुंवरगांव। नगर के साप्ताहिक बाजार के निकट स्थित खाटू श्याम मंदिर धाम में शुक्रवार को आयोजित धार्मिक महोत्सव बड़ी धूमधाम और भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ। पापांकुशा एकादशी एवं विजयादशमी के पावन अवसर पर हुए इस आयोजन में
सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता,सांसद संघमित्रा मौर्या व राजीव कुमार सिंह बब्बू भैया,ब्लाक प्रमुख पति अनेक पाल सिंह,नगर पंचायत अध्यक्षपति अरविंद रावत समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

दोपहर 2 बजे शुरू हुए कार्यक्रम की शुरुआत बाल कलाकारों की ओर से विश्व प्रसिद्ध रामायण सीरियल पर आधारित संगीतमय रामायण की विशेष प्रस्तुति से हुई,जिसमें बाल कलाकारों द्वारा रामायण के विभिन्न प्रसंगों को बड़े ही सुंदर तरीके से दर्शाया गया । जिसने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद काशी से पधारे विद्वान आचार्यों ने महाआरती करवाई। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
इस अवसर पर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी झालरों, फूलों की मालाओं और रोशनी की लड़ियों से विशेष रूप से सजाया गया था। मुख्य द्वार पर विशाल तोरण और मंच पर आकर्षक सजावट ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती रही और मंदिर प्रांगण जयकारों से गूंजता रहा। आयोजक मंडल ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।
