रिपोटर – मनोज यादव मूसाझाग
मूसाझाग। विकास खण्ड स्मरेर की ग्राम पंचायत मझारा के कोटेदार ने इस कोरोना काल मे सरकार द्वारा गरीबों को फ्री में बांटने के लिए राशन कोटेदारों को उपलब्ध कराया था जिस पर कोटेदार अपनी मनमर्जी से राशन कार्ड धारकों को राशन कम बांट रहे हैं जहाँ उक्त ग्राम पंचायत में कोटेदार ने गाँब के ही गुलाम शाबिर,मुन्नी,छोटे,निशार,मेवाराम कश्यप,रुखसाना,बसरूद्दीन समेत दर्जन भर से ज्यादा अंतोयदय राशन कार्ड धारकों को कोटेदार ने 35 किलो की बजाय 20 किलो और 25 किलो वही चीनी तीन किलो की जगह दो किलो ही दी जिस पर अंत्योदय राशन कार्ड धारकों ने कोटेदार से कम राशन देने के बारे में पूंछा तो कोटेदार ने गली गलौच करने लगा तभी वहाँ पर मौजूद तमाम राशन कार्ड धारकों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया देखते देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई तभी किसी ने ग्राम प्रधान के पति आदित्य प्रताप सिंह को सूचना दे दी तो मौके पर पहुचकर लोगों को बमुश्किल शांत कराया।
इस सम्बंध में प्रधान पति आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि कोटेदार ने काफी लोगों को राशन काम दिया था जिस पर अंत्योदय कार्ड धारकों ने हंगामा काटा था जिन्हें शांत कराया दिया गया था ।