एसआईटी की बैठक का हुआ आयोजन
खैरथल-तिजारा, 29 सितंबर। जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में अवैध खनन के संबंध में एसआईटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुमित्रा मिश्र, डिप्टी पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी, खनन अभियंता मनोज शर्मा, एसीएफ संजय चौधरी, परिवहन एवं वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
जिला कलक्टर ने अभियान के दौरान पुलिस वन एवं खनिज विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की। जिस पर खनन अभियंता ने बताया कि संबंधित विभागों द्वारा अवैध खनन,निर्गमन, भंडारण के विरुद्ध इस वर्ष अब तक 80 प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई। जिसमें 29.66 लाख का जुर्माना वसूला गया तथा 18 प्रकरणों में दोषियों के विरुद्ध संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई। कार्रवाई के दौरान 23 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा अभी तक 14 प्रकरणों में चालान पेश किया जा चुके है।
जिला कलेक्टर ने आगामी सप्ताह में राजस्व, पुलिस, खनन एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए ताकि अवैध खनन को पूर्ण रूप से बंद किया जा सके तथा सूचनाओं पर तुरंत कार्रवाही की जाए।
