कार्यक्रम के दौरान 70 नवनियुक्त कार्मिकों को दिए नियुक्ति पत्र

खैरथल -तिजारा, 25 सितंबर। रोजगार उत्सव का आयोजन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य एंव मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गरिमामय उपस्थित में नापला छोटी सरवन बांसवाड़ा में किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से प्रसारण पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय खैरथल के सभागार में किया गया।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम के दौरान राज्य को बड़ी सौगात देते हुए ₹1,22,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने परमाणु ऊर्जा, अक्षय ऊर्जा एवं विद्युत से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं की

आधारशिला रखी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने “सेवा ही संकल्प, राष्ट्र प्रथम ही प्रेरणा” के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए राजस्थान के लिए वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर 3 नई ट्रेनों का भी शुभारम्भ किया।

राजस्व, उपनिवेशन और सैनिक कल्याण राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। मंत्री ने नवनियुक्त कार्मिकों को बधाई देते हुए कहा कि वे पारदर्शिता, ईमानदारी और सेवा भावना के साथ आमजन की समस्याओं के समाधान में योगदान दें। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश में ऊर्जा, आधारभूत ढांचा, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में नई संभावनाएं लगातार साकार हो रही हैं।

इस दौरान आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में राजस्व, उपनिवेशन और सैनिक कल्याण राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य एंव पूर्व विधायक किशनगढ़ बास रामहेत सिंह यादव ने जिले में नवनियुक्त 70 कार्मिकों को नियुक्ति पत्र एंव वेलकम किट का वितरण किया गया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, जिला कलक्टर किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी, उपसभापति वरुण डाटा, मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, आमजन एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।

slot thailand