हेल्थ सेक्टर में 137 फीसदी की बढ़ोतरी।94000 करोड़ से बढ़कर दो लाख 22 हजार करोड़ हुआ हेल्थ बजट।बैंक खाता धारकों के लिए इंश्योरेंस की रकम को ₹1 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख कर दिया गया।बैंकों के बंद होने पर ग्राहकों के नुकसान का भुगतान किया जा सकेगा।2021-22 का राजकोषीय घाटा GDP अनुपात में 9% से ऊपर जा सकता है यानी करीब 18 लाख करोड (200 लाख करोड़ के जीडीपी पर)।अगले साल राजकोषीय घाटा 6.8 % संभावित।बीमा कंपनियों में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाकर 74% की गई।विदेशी कंपनियां के नियंत्रण वाली कंपनियों की इजाजत, इससे बीमा उत्पादों में इन्नोवेशन को बढ़त.; पूंजी की कमी दूर होगी।अगले 3 साल में 3 हजार किमी नई सड़कें बनेंगी, बंगाल में ही नई सड़कों पर 25 हजार करोड़ खर्च होंगें।सरकार ने एयरपोर्ट, सड़क, बिजली ट्रांसमिशन लाईन और वेयरहाउस बेचने का फ़ैसला किया है।

By Monika