थाना बिथरी चैनपुर बरेली पुलिस द्वारा एक फर्जी दरोगा बनकर बिना मास्क वाले वाहन चालकों व दकानदारों से चालान के नाम पर अवैध वसूली करने वाला अभियुक्त को मय चोरी की कार समेत गिरफ्तार किया गया.

मामला 19 जून की सुबह 11 बजे का बताया जा रहा है जहाँ चौकी रामगंगा नगर में डोहरा रोड पर दरोगा बनकर मास्क की चैकिंग के नाम पर मारूति ब्रेजा कार सवार व्यक्ति द्वारा बिना मास्क वाले वाहन चालकों व दुकानदारों से अवैध वसूली की गयी थी। जिसमें एसएसपी बरेली द्वारा उक्त सूचना पर संज्ञान लेकर घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।


महोदय के आदेश के अनुपालन में तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बरेली व श्रीमान एएसपी/क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय बरेली महोदय के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना बिथरी चैनपुर जिला बरेली के नेतृत्व में एक अभियुक्त लाखन सिंह पुत्र कुँवरजी लाल निवासी बनपुरा थाना पालीमुकीमपुर जिला अलीगढ़ हाल निवासी म0न0 7/A सनराईज कालोनी थाना बारादरी जिला बरेली को मय एक अदद चोरी की कार बिटारा ब्रेजा नीले रंग की फ्लेशर लाइट, फर्जी नंबर प्लेट, भारतीय रक्षा मंत्रालय भारत सरकार की प्लेट सहित मय अन्य फर्जी दस्तावेज के गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त का नाम पता –
1.लाखन सिंह पुत्र कुँवरजी लाल निवासी बनपुरा थाना पालीमुकीमपुर जिला अलीगढ़ हाल निवासी
म0न0 7/A सनराईज कालोनी थाना बारादरी जिला बरेली.

पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 253/21 धारा 170/419/420/467/468/471 384/411 भा0द0वि0 घटना का दिनांक, समय व घटना स्थल दिनांक 22.06.2021 समय 19.30 बजे घटना स्थल डोहरा रोड चन्दपुर तिराहा बहद ग्राम चन्दपुर बिचपुरी.

बरामदगी का विवरण:-
1.कार बिटारा ब्रेजा UP13AW3786 (थाना कासना जनपद गौतमबुद्ध नगर से वर्ष 2017 में चोरी) मय नीली फ्लैशर लाइट मय फर्जी नम्बर प्लेट मय भारतीय रक्षा मंत्रालय भारत सरकार की प्लेट.

2.बरामद गाड़ी का सैन्य 17 बटालियन जाट रेजीमेंट में सैन्य कार्यों हेतु संवद्धता का फर्जी अनुमति पत्र.

3.एक अदद पिस्टल 32 बोर मय 10 अदद जिन्दा कारतूस मय लाइसेंस

गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली टीम –
1.उ0नि0 कुमरेश त्यागी थाना बिथरी चैनपुर बरेली.

  1. का0 1966 राहुल कुमार थाना बिथरी चैनपुर बरेली.

3.का0 2718 पिन्टू कुमार थाना बिथरी चैनपुर बरेली.