रिपोर्टर- तेजेंदर सागर

कुंवरगांव ।विकासखंड सालारपुर क्षेत्र के गांव कुण्डरा में पूर्ति कार्यालय में प्राइवेट कंप्यूटर आपरेटर ने बिना जांच आख्या के तीन राशन कार्ड धारको ने कृष्ण पाल सिंह, जगदेव सिंह, एलकार सिंह, विनोद सिंह, आरोप लगाया है।कि बदायूं सदर तहसील पूर्ति कार्यालय में एक प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर अकरम नाम के व्यक्ति ने लेखपाल, सचिव, के बिना जांच आख्या करें राशन कार्ड काट दिए हैं। जिसके खिलाफ राशनकार्ड धारकों ने जांच करा कर कंप्यूटर आपरेटर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। जहां उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी बदायूं को प्रार्थना पत्र दिया है। जहां सदर तहसील के सप्लाई विभाग में आए दिन कंप्यूटर ऑपरेटर बिना रुपए लिए राशन कार्डो की फीडिंग नहीं करते हैं। उनकी शिकायत उच्च अधिकारियों से भी कई गांव के राशन कार्ड धारकों ने की । लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। सूत्रों के मुताबिक कंप्यूटर ऑपरेटरों पर पूर्ति निरीक्षक भी रहते हैं मेहरबान है।जिसके चलते सदर तहसील सप्लाई विभाग में भ्रष्टाचार काफी बड़े पैमाने पर चल रहा है। जिसको अधिकारी आए दिन नजरअंदाज करते चले आ रहे हैं।