तिजारा के चंद्रलोक सिटी में स्थित विधायक कार्यालय में, जनसुनवाई में ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटवाने, रास्ते बनवाने, ट्रांसफार्मर लगवाने सहित अन्य कार्यो की मांग की तथा पलासली ग्राम के ग्रामीणों ने स्कूल क्रमोन्नत करवाने की मांग की। विधायक ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के दिशा निर्देश दिए। इसी के साथ तिजारा के अहिंसा सर्किल से बिजली घर चौराहे तक सड़क निर्माण कार्य का भी अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया एवं निश्चित समय अवधि में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। जनसुनवाई में प्रधान जयप्रकाश यादव, मंडल अध्यक्ष कपिल गुप्ता, पूर्व जिला प्रमुख राजू यादव, गैलपूर मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, रतिराम सरपंच, पृथ्वी सरपंच, राकेश सैन, अनिल गुप्ता सरपंच सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
