आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम, सुई से लड़ाकू विमान तक बना रहा भारत

बेहतर रोड कनेक्टिविटी से बढ़ी औद्योगिक प्रतिस्पर्धा और रोजगार के अवसर

भिवाड़ी का विकास पूरे राजस्थान की तरक्की का आधार – तिजारा विधायक

खैरथल-तिजारा/भिवाड़ी, 20 सितम्बर। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, जिला प्रशासन खैरथल-तिजारा एवं लघु उद्योग भारती के तत्वावधान में आयोजित 12वाँ इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2025 का आयोजन 19 से 21 सितम्बर तक किया जा रहा है। शनिवार को राज्य नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा ने मेले के अंतर्गत आयोजित भिवाड़ी गौरव सम्मान समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर मंत्री श्री खर्रा ने सर्वप्रथम मेले में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों एवं संस्थानों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा प्रदर्शित उत्पादों की जानकारी ली।

राज्य नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री खर्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि लघु उद्योग भारती के माध्यम से उद्योग जगत में जो सकारात्मक परिवर्तन आए हैं, वे सराहनीय और प्रेरणादायी हैं। पिछले दशक में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कई नीतियां लागू की गईं, जिनके परिणामस्वरूप आज युवा विदेश जाने के बजाय अपनी ही धरती पर उद्योग स्थापित कर न केवल स्वयं के लिए बल्कि अनेकों लोगों के लिए रोजगार सृजित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 काल में भारत द्वारा 140 करोड़ लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराना आत्मनिर्भर भारत का

ऐतिहासिक उदाहरण है। आज भारत सुई से लेकर लड़ाकू विमान तक का निर्माण कर रहा है, जो इसे हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाता है। मंत्री ने विश्वास जताया कि आने वाला समय भारत का होगा और देश विश्व में एक विशिष्ट पहचान स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था को सशक्त करने हेतु लिए गए निर्णय, जैसे जीएसटी सरलीकरण, ने औद्योगिक क्षेत्र और आमजन दोनों को लाभान्वित किया है। उन्होंने उद्योगपतियों से आह्वान किया कि वे गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए भारत की प्रतिभा को देश की सेवा का अवसर दें और औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं।

उद्योग राज्य मंत्री केके बिश्नोई ने अपने उद्बोधन में कहा कि भिवाड़ी जैसे औद्योगिक क्षेत्रों का विकास प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास में सड़क संपर्क की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि सरकार द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों से अब किसी भी औद्योगिक क्षेत्र में उत्पादों का लाना-ले जाना सुगम और तेज हो गया है। उन्होंने कहा कि बेहतर रोड कनेक्टिविटी से न केवल उद्योगों की उत्पादन क्षमता और प्रतिस्पर्धा शक्ति बढ़ी है बल्कि निवेश और रोजगार के अवसर भी तेजी से बढ़े हैं। उन्होंने लघु उद्योग भारती के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि संगठन ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहित कर आत्मनिर्भर भारत अभियान को नई गति दी है। बिश्नोई ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में भिवाड़ी न केवल प्रदेश बल्कि देश की औद्योगिक प्रगति का प्रमुख केंद्र बनेगा।

तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी ने अपने संबोधन में कहा कि भिवाड़ी क्षेत्र राजस्थान की औद्योगिक प्रगति में अहम योगदान दे रहा है और यहां का विकास पूरे प्रदेश की तरक्की का आधार बनेगा। महंत बालक नाथ ने जोर दिया कि आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब स्थानीय स्तर पर उद्योग-धंधों का विस्तार होगा और युवा नौकरी मांगने वाले के बजाय रोजगार देने वाले बनेंगे। उन्होंने युवाओं को स्टार्टअप, नवाचार और कौशल विकास की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया और कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर क्षेत्र को औद्योगिक व आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सकता है। विधायक ने विश्वास जताया कि निकट भविष्य में भिवाड़ी जैसे औद्योगिक क्षेत्र प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

बहरोड विधायक डाॅ जसवंत यादव ने कहा कि क्षेत्र में उद्योगों के विकास से न केवल युवाओं को नए अवसर मिलेंगे बल्कि स्थानीय स्तर पर आर्थिक मजबूती भी आएगी। यादव ने कहा कि सरकार द्वारा लाई जा रही औद्योगिक नीतियां और रोजगारोन्मुख योजनाएं तभी सफल होंगी जब युवा उनमें सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे आधुनिक तकनीक और नवाचार का उपयोग कर छोटे और मझोले उद्योगों को आगे बढ़ाएं, जिससे भिवाड़ी क्षेत्र आत्मनिर्भरता की दिशा में उदाहरण प्रस्तुत कर सके।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि राज्य नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और उद्योग राज्य मंत्री सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने विभिन्न सामाजिक और उत्कृष्ट कार्यों में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान लघु उद्योग भारती से पदाधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।

slot thailand