रिपोर्टर – सौरभ गुप्ता सहसवान

सहसवान। थाना जरीफनगर क्षेत्र के ग्राम उस्मानपुर पर तैनात दरोगा ने पीड़ित पक्ष को ही थाने से भगा दिया बताते चलें भूदेव पुत्र रामलाल निवासी ग्राम मुडारी सिधारपुर थाना सहसवान ने जरीफनगर पुलिस देने गए प्रार्थना पत्र में बताया की मेरी पुत्री उर्मिला की शादी 21,6,20,21 को सुनील पुत्र पीतांबर निवासी ग्राम उस्मानपुर थाना जरीफनगर के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी की थी उसने अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया था किंतु उसके पति एवं सास जेठ जेठानी दमाद के चाचा सहित सहित पांच लोगों पर गंभीर आरोप लगाए है प्रार्थना पत्र में बताया है कि दान दहेज से की मांग करने लगे मांग पूरी ना कर पाने पर नाराज होकर उक्त लोगों ने महिला को उसके प्राइवेट पार्ट् आदि पर गंभीर चोट पहुंचाई जिससे उसकी हालत बिगड़ गई उसने निजी अस्पताल में अपना इलाज कराया जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है उक्त घटना की जानकारी आज दोपहर पुलिस क्षेत्राधिकारी सहसवान को दी पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल लेडीस पुलिस को बुलाकर उसका बयान दर्ज कराएं बरहाल थाना जरीफनगर पुलिस का जो रवैया था वह बहुत ही अफसोस जनक रहा जबकि योगी सरकार के स्पष्ट आदेश हैं के उत्तर प्रदेश भयमुक्त समाज एवं नारी का किसी भी हालत में उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उसके बाद इतनी बड़ी घटना को हल्के में लेना एक सवाल खड़े कर देने का प्रशन है । महिला की हालत को गम्भीर देखते हुए स्वास्थ्य केंंद सहसवान से जिला अस्पताल बदायू भेजाा गया है।