सहसवान (बदायूं)। नगर की परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाते हुए सहसवान में वार्षिक रामलीला महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार की शाम बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ किया गया। उद्घाटन के अवसर पर वरिष्ठ संस्थापक सदस्य रविन्द्र कुमार जौहरी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उद्घाटन होते ही पूरा परिसर “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा और श्रद्धालुओं में उल्लास का माहौल देखने को मिला।

समारोह में नगर के अनेक गणमान्य लोग और विशेष अतिथि उपस्थित रहे। इनमें संजीव अग्रवाल, आलोक महेश्वरी, नसीम अहमद खान, सुरजीत सिंह (प्रधानाचार्य पन्नालाल नगर पालिका इंटर कॉलेज), डॉ. आदित्य, आदर्श सक्सेना, अतुल सक्सेना, भावेश चांडक, सुरजीत कौशिक, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र नारायण सक्सेना और नीरज सक्सेना सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

रामलीला समिति के अध्यक्ष बॉबी गौतम ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सहसवान की रामलीला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि नगर की पहचान और गौरव से भी जुड़ी हुई है। यह आयोजन नगर की संस्कृति को जीवित रखने का माध्यम है और पीढ़ियों को हमारी परंपरा से जोड़ता है।

शुभारंभ के अवसर पर नगर के विभिन्न इलाकों और आसपास के गांवों से आए दर्शकों की भारी भीड़ रही। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी में कार्यक्रम को लेकर गहरा उत्साह देखने को मिला। स्थानीय लोगों का कहना था कि सहसवान की रामलीला वर्षों से नगर की सांस्कृतिक धरोहर रही है, जिसका सभी को पूरे साल इंतजार रहता है।

आने वाले दिनों में मंच पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन से जुड़े प्रसंगों का मंचन किया जाएगा, जिन्हें देखने के लिए नगर के अलावा आसपास के गांवों और कस्बों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे।

slot thailand