रिपोर्टर -सौरभ गुप्ता सहसवान

उप जिलाधिकारी ज्योति शर्मा के निर्देशन पर चलाया गया मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान

मामला सहसवान की अकबराबाद का है जहां आज सुबह लगभग 9:00 बजे मिलावटी पनीर से भरी डीसीएम को खाद विभाग की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया और मौके से पनीर के सैंपल ले लिए गए छापा मारते ही पनीर व्यापारियों में हड़कंप मच गया पनीर व्यापारी अपनी अपनी दुकानों को बंद करके भागते नजर आए हैरान करने वाली बात तो यह है कि कुंटलो की तादात में मिलावटी पनीर जमकर सेल किया जाता है यह गोरखधंधा सहसवान क्षेत्र में काफी वर्षों से चला आ रहा है लेकिन आज खाद विभाग की टीम ने छापा मारकर डीसीएम से कुंटलो की तादाद में पनीर बरामद कर किया लेकिन देखना यह है कि लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ खाद विभाग द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है या फिर मामले को सांठगांठ कर यही रफा-दफा कर दिया जाता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा!