भिवाड़ी बायपास स्थित आशियाना आंगन सोसायटी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दिनदहाड़े दो चोर चोरी का प्रयास करते पकड़े गए। एक चोर पांचवीं मंजिल के फ्लैट की बालकनी से खिड़की तोड़ने की कोशिश कर रहा था। सामने वाले फ्लैट की महिला ने शोर मचाकर सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी। घबराकर चोर बालकनी से छलांग लगाकर भागने की कोशिश में

पकड़ा गया, जबकि उसका साथी गारबेज एरिया में छिपा मिला। दोनों की निवासियों ने जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। सबसे बड़ा सवाल – गेट बंद सोसायटी, हाई-फाई सिक्योरिटी और सीसीटीवी कैमरे होने के बावजूद ये चोर अंदर कैसे घुसे? यह घटना सिक्योरिटी एजेंसी की लापरवाही और कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है। निवासियों का आरोप है कि यही चोर एक दिन पहले बिजली मिस्त्री बनकर फ्लैट में घुसने की कोशिश कर चुके थे। इसके बावजूद सुरक्षा एजेंसी ने कड़ा कदम नहीं उठाया।

यह वारदात सिर्फ चोरी का प्रयास नहीं, बल्कि सोसायटी की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलने वाली घटना है, जिसने निवासियों को दहशत और आक्रोश दोनों से भर दिया है।



