हवन और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दी लंबी उम्र की दुआएं
भिवाड़ी, 17 सितंबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर अलवर सांसद एवं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने बुधवार को जगन्नाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और हवन किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री की लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

पूजा-अर्चना के उपरांत अलवर सांसद एवं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व देश को नई ऊँचाइयों तक पहुँचा रहा है और उनके कुशल मार्गदर्शन में भारत विश्व मंच पर अपनी मजबूत छाप छोड़ रहा है।

कार्यक्रम में पर्यावरण मंत्री राजस्थान संजय शर्मा, अलवर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, अशोक गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष अलवर नरेश गोयल और जितेंद्र शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मंदिर परिसर में धार्मिक माहौल के बीच वैदिक मंत्रोच्चार और हवन के साथ श्रद्धालुओं ने भी प्रधानमंत्री के लिए मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं।



