अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के बैनर तले दहगवां परियोजना पर विकास खंड परिसर में बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि

आंगनबाड़ी का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इस मौके पर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी एवं ब्लाक प्रमुख के लिए सोपा गया ।ज्ञापन में प्रमुख मांग आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय किस कारण से रोका गया है ,

प्रोत्साहन राशि प्रत्येक महीने आनी चाहिए, प्रोत्साहन राशि पर पैसे की वसूली बंद की जाए, सेवानिवृत्ति पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को ₹5 लाख एक मुश्त दिया जाए ।सेवानिवृत्ति के बाद ₹5000 पेंशन

के रूप में प्रति महीना दिया जाए । इस मौके पर जिला संरक्षक विनोद कुमार सक्सेना ब्लॉक अध्यक्ष शशि रानी सक्सेना ,अनुपम रानी , प्रेमलता , पूजा पुंडीर ,मोबिना बेगम, रेखा ,प्रेमलता आर्य, कुसुम देवी, भारती शर्मा , आरती गुप्ता,प्रीति वर्मा, अनवरी बेगम ,रेखा, सुर्मिला यादव ,मिथिलेश , सर्वेश , विनीता , प्रवेश कुमारी ,पुष्पा देवी , कंचन देवी ,नूरजहां , मधु गौतम ,गुड़िया रानी , द्रोपा देवी , तिलक जुबेरी, शाहीन बेगम , आदि मौजूद रहीं ।

slot thailand