Oplus_131072

सहसवान, वोडाफोन टावर पर सर्विस करने गए एक कर्मचारी की मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित कर्मचारी का नाम आदेश कुमार है, सहसवान रामलीला मैदान के पास हाइवे किनारे वोडाफोन टावर पर काम कर रहा था ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आदेश कुमार अपनी ड्यूटी के लिए सोमवार को बदायूं दिल्ली हाइवे किनारे स्थित वोडाफोन टावर पर गए थे। उन्होंने प्लेटिना ब्लैक कलर बाइक (UP 24 BA 6118) टावर के बाहर

खड़ी की। जब वह अपना काम खत्म करके बाहर आए, तो उन्होंने देखा कि उनकी बाइक वहां नहीं थी। काफी तलाश के बाद भी जब बाइक का कोई सुराग नहीं लगा, तो आदेश पुत्र रामबीर ने तुरंत अपने भाई मुनेंद्र पुत्र रामबीर को इसकी सूचना दी।

और अपने भाई के साथ कोतवाली पहुंचकर मामले का शिकायती पत्र सौंपा । पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ।

slot thailand