भिवाड़ी से खबर : नशे की गिरफ्त में आए दो चोर, पुलिस ने दबोचा – बैटरी बरामद, बाइक जब्त चोरी की बैटरी व बाइक बरामद पैदल शिनाख्त परेड निकाली गई पुलिस की कार्रवाई की जनता ने जमकर सराहना

भिवाड़ी। शहर की सुरक्षा और विश्वास को मजबूत करने वाली कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बैटरी चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। 10 सितंबर को एक दुकान से हुई चोरी की गुत्थी को सुलझाते हुए रविवार को पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में तावडू निवासी यासिर (19) और राहुल (30) शामिल हैं। दोनों नशे की लत में इतने डूब चुके थे कि अपनी खुराक पूरी करने के लिए बैटरियां चुराते और उन्हें मात्र 500-700 रुपए में कबाड़ियों को बेचते थे। इसी रकम से यह लोग नशा करते थे।

यूआईटी थानाधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि दुकान मालिक जितेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच और मुखबिरों की सटीक सूचना के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया। चोरी की बैटरी और एक बाइक भी बरामद की गई है।

रविवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों की घटनास्थल से थाने तक पैदल शिनाख्त परेड भी निकाली। इस दौरान आमजन को साफ संदेश दिया गया कि नशा अपराध का रास्ता बनाता है और उसका अंत सलाखों के पीछे ही होता है।

थाना प्रभारी का कहना था कि यह घटना समाज को सोचने पर मजबूर करती है कि नशे का जाल कैसे नौजवानों को अपराध की ओर धकेल देता है। पुलिस की इस अनोखी कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने खुलकर सराहना की और इसे जागरूकता का बड़ा कदम बताया।

यह कार्रवाई न केवल अपराधियों के लिए चेतावनी है, बल्कि समाज के लिए भी एक सीख है कि नशा जिंदगी और भविष्य दोनों बरबाद कर देता है।