सहसवान: विहिप, बजरंग दल कार्यकर्ता और पशु प्रेमी गौकशी किए जाने की सूचना पर गांव अनंदीपुर के जंगल में पहुंचे। सूचना देकर पुलिस को भी मौके पर बुला लिया। कार्यकर्ताओं और पुलिस ने यहां स्थित एक सूखे कुएं से गौवंशीय पशुओं के चार सिर और अन्य अवशेष बरामद किए। थाने के एसआई की ओर से अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, पशु प्रेमी विभोर शर्मा, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष करन दक्ष, गौरव आदि शनिवार की रात को कोतवाली क्षेत्र के गांव अनंदीपुर के जंगल में पहुंच गए। उन्होंने बताया कि गौकशी किए जाने की सूचना मिली है। सूचना देकर उन लोगों ने पुलिस को भी मौके पर बुला लिया। एक सूखे

कुएं में गौवंशीय पशुओं के अवशेष पड़े हुए थे। सीओ कर्मवीर सिंह भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जेसीबी मशीन मंगा कर उसकी मदद से कुएं के चारों ओर की मिट्टी हटवाई। इसके बाद पुलिस और संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अवशेषों को बाहर निकाला। कुएं से गौवंशीय पशुओं के चार सिर, एक खाल, पांच

जबड़े और कंकाल बरामद हुए। इस मामले में थाने के एसआई रामायण सिंह की ओर से अज्ञात के खिलाफ गौवध अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। पशु प्रेमियों और संगठनों के कार्यकर्ताओं का कहना था कि मांस तस्कर घुमंतू गौवंशीय पशुओं को काट कर उनका मांस भर कर ले जाते हैं। बरामद

अवशेष उन्हीं पशुओं के हैं। उन्होंने प्रशासन पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। कोतवाल राजेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करा दिया है। अवशेष किन पशुओं के हैं और कितने पुराने हैं इसकी जांच कराई जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी

